Amroid tablet : अमरोइड टेबलेट के फायदे, उपयोग और नुकसान | Amroid tablet uses in hindi

आज के इस लेख में हम आपको अमरोइड टेबलेट (Amroid tablet) के फायदे, उपयोग और नुकसान (Amroid tablet uses in hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़कर आप को अमरोइड टेबलेट (amroid tablet) के बारे बहुत अधिक जानकारी मिलने वाली है। अमरोइड टेबलेट बवासीर (पाइल्स), भगंदर और फिशर रोग में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाने वाली एक महत्वपूर्ण दवा है। इसका उपयोग करके पाइल्स में होने वाला दर्द, मलत्याग के समय आने वाले रक्त और पाइल्स के मस्सों को दूर करने में मदद मिलती है। यदि आपको भी पाइल्स भगंदर और फिशर जैसी कोई भी समस्या हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर इसका उपयोग कर सकते हैं। तो चलिए इस लेख को पढ़कर अमरोइड टेबलेट के फायदे, उपयोग और नुक्सान (Amroid tablet uses in hindi) के बारे में एक एक करके विस्तार के जानते हैं।

अमरोइड टेबलेट क्या है (What is Amroid Tablet)

अमरोइड टेबलेट Aimil pharmaceutical India Pvt. Ltd. अनुसंधान द्वारा निर्मित एक आयुर्वेदिक दवा है। अमरोइड टेबलेट को कई आयुर्वेदिक जड़ी– बूटियों से मिलाकर बनाया गया है। अमरोइड टेबलेट बवासीर (पाइल्स), भगंदर और फिशर रोग (Amroid tablet uses in hindi) में होने वाली समस्याओं को दूर करने वाली एक अच्छी आयुर्वेदिक औषधि है।

अमरोइड टेबलेट को कई आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से मिलाकर बनाया जाता है। जो निम्न प्रकार है–

  • हरीतकी
  • नागकेसर
  • चमेली
  • नीम
  • हरिद्रा
  • कुटकी
  • बहेरा
  • लोधरा
  • एलोवेरा
  • अश्वगंधा
  • शिलाजीत

अमरोइड टेबलेट के उपयोग Amroid Tablet Uses in hindi

अमरोइड टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से खूनी बवासीर से जुड़ी समस्याए जैसे मलत्याग के समय रक्त आना, शरीर का वजन कम होना, गुदा क्षेत्र में दर्द होना, बुखार आना, चक्कर आना और सिर घूमना इत्यादि समस्याओं को दूर करने में इसका उपयोग किया जाता है। इसके अलावा अमरोइड टेबलेट के उपयोग से भगंदर और फिशर रोग के लक्षणों को भी दूर किया जा सकता है।

अमरोइड टेबलेट के उपयोग से होने वाले फायदे (Benefits of using Amroid tablets)

अमरोइड टेबलेट के उपयोग से कई फायदे होते है। जो निम्‍न प्रकार हैं-

  • इसके उपयोग से दर्दनाक बवासीर की समस्या में लाभ होता है।
  • इसके उपयोग से भगंदर के रोग में भी काफी लाभ होता है।
  • इसके उपयोग से खूनी बवासीर की समस्या में फायदा होता है।
  • बवासीर में होने वाले मस्सों को कम करने में मदद करता हैं
  • इसके उपयोग से मलत्याग के समय होने वाले दर्द में काफी राहत मिलती है।
  • यह फिशर रोग में भी लाभ पहुचाता है।
  • इसका उपयोग करने से बवासीर में होने वाली खुजली कम होती है।

अमरोइड टेबलेट के उपयोग से होने वाले साइड इफेक्ट (Side effects of using Amroid tablets)

यह एक आयुर्वेदिक जड़ी–बूटियों से बनी औषधि है। इसके उपयोग से किसी तरह के साइड इफेक्ट नहीं होते है। यदि इस दवा का अधिक मात्रा में सेवन कर लिए जाए तो कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। जैसे मुंह में सूखापन, चक्कर आना, मतली, उल्टी और दस्त इत्यादि दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसी समस्याएं होने पर तुरन्त दवा का सेवन बन्द कर दे और डॉक्टर से सलाह लें।

अमरोइड टेबलेट सेवन विधि (Amroid tablet intake method)

अमरोइड टेबलेट (Aimil Amroid Tablet) की खुराक के बारे बात की जाए तो इसके सेवन के निर्देश लेबल पर दिए जाते हैं इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। क्योकि हर रोगी की उम्र, लिंग और स्वास्थ्य अलग–अगल होता है। इसलिए रोग की खुराक भी भिन्न–भिन्न हो सकती है। अपनी खुराक के बारे में डाक्टर से जाना बहुत जरूर होता है। अमरोइड टेबलेट की सेवन विधि यानी खुराक के बारें में डाक्टर से जानना बहुत जरूरी होता है। इसका उपयोग डॉक्टर की देखरेख में ही करें।

अमरोइड टेबलेट कैसे काम करता है (How does Amroid Tablet Work)

अमरोइड टेबलेट (Aimil Amroid Tablet) कई जड़ी बूटियों से मिलकर बनी होती है। जो बीमारी को दूर करने में निम्म प्रकार से फायद करती हैं। जैसे–

  • नागकेसर और लोधरा जैसी जड़ी–बूटिया रक्त केशिकाओं को मजबूती प्रदान करने का कार्य करती है।
  • करंज, हरिद्रा और महनीम सूजन को रोकने में मदद करती हैं। इसलिए यह दवा दर्द, जलन और खुजली में लाभ पहॅुंचाती है।
  • अश्वगंधा, आंवला और शिलाजीत बवासीर से जुड़े तनाव को कम करने मे मदद करता है।
  • नीम और रसौंट बैक्टीरिया, कवक प्रोटोजोआ इत्यादि सूक्ष्म जीवों को रोकता है। और पाइल्स, भगंदर, फिशर जैसे रोगों के लक्षण को कम करता है।
  • अमलतास, निशोथ और बहेड़ा मल को नरम करता है। जिससे पाइल्स के समय मलत्याग में लाभ होती है।
  • हरीतकी और दूर्वा जैसी जड़ी–बूटी पाइल्स के कारण में होने वाले घाव को जल्द भरने में मदद करती है।

अमरोइड टेबलेट को स्टोर करने का तरीका (How to store Amroid Tablets)

अमरोइड टेबलेट को कमरें के तापमान पर स्‍टोर किया जाता है। इसे नमी और धूप वाली जगह पर नही रखना चाहिये और इसे बच्चों और जानवरो की पहुंच से भी दूर रखें।

अमरोइड टेबलेट से जुड़ी सावधानी (Precaution related to Amroid tablet)

अमरोइड टेबलेट से जुड़ी कई सावधानियां है‚ जैसे–

  • इस दवा का उपयोग करने से पहले लेबल को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • इसका उपयोग एक्सपायरी डेट देखकर ही करना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन अल्कोहल के साथ नहीं करना चाहिए।
  • अमरोइड टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए।
  • यदि इस दवा के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट हो रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
  • अमरोइड टेबलेट का सेवन अधिक मात्रा में न करे। यदि आपको शुगर, बीपी और हार्ट से जुड़ी समस्याएं हैं, तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़कर आपने अमरोइड के बारे में जाना होगा। अमरोइड के उपयोग से पाइल्स के दर्द और जलन में लाभ तो मिलता है परन्‍तु यह बवासीर के मस्‍से सुखाने का कार्य नहीं करती है इसलिये कभी–कभी इसके उपयोग से रोगी को कोई लाभ नहीं होता है। पाइल्स एक बहुत ही दर्दनाक रोग है जो मस्‍सों की वजह से होता है। इसलिये रोगी को ऐसी दवा का प्रयोग करना चाहिये‚ जिससे बवासीर के मस्‍से सूख सकें। बाजार में कुछ ऐसी आयुर्वेदिक दवायें मौजूद है जिनके प्रयोग से बवासीर में होने वाले मस्से सूख जाते है और बवासीर की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाती है।

इसे भी पढ़ें– बवासीर को बिना ऑपरेशन के ठीक करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

लोगों द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

अमरोइड टेबलेट का उपयोग किन रोगों को दूर करने में किया जाता है

अमरोइड टेबलेट का प्रयोग पाइल्स, भगंदर और फिशर जैसे रोगों को कम करने में किया जाता है।

अमरोइड टेबलेट का उपयोग कैसे किया जा सकता है

अमरोइड टेबलेट का उपयोग डॉक्टर की देख रेख में ही करना चाहिए।

अमरोइड टेबलेट को कौन कम्‍पनी बनाती है

अमरोइड टेबलेट को Aimil pharmaceutical नाम की कम्‍पनी बनाती है।

यह भी पढ़ें–

नींबू से बवासीर का इलाज

महिला बवासीर के लक्षण

फिशर का ऑपरेशन कैसे होता है

हीमोहाईड पाउडर इस्‍तेमाल‚ फायदे और नुकसान

Leave a Comment