हीमोहाईड पाउडर (Hemohide Powder): इस्‍तेमाल‚ फायदे और नुकसान (Hemohide Powder Uses in Hindi) 2023

Hemohide Powder: एक ओ०टी०सी० दवा है जो डॉक्‍टर के पर्चे के बिना आपको ऑनलाईन या मेडिकल स्‍टोर पर मिल जाती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बवासीर‚ भगन्‍दर और एनल फिशर में किया जाता है। यह पाउडर के रूप में आती है और इसकी पैकिंग प्रति डिब्‍बी 100 ग्राम होती है। इसमें कई विशेष आयुर्वेदिक जड़ी– बूटियाँ जैसे मदार‚ निसोथ्‚ बहेड़ा‚ आमला‚ नीम‚ हरण इत्‍यादि प्राकृतिक रूप से मिलायी गयीं हैं। यह बादी बवासीर और खूनी बवासीर दोनो में बहुत अच्‍छा कार्य करती है। इस बवासीर में एनल कैनॉल के अन्‍दर की नसों की शिराओं में मस्‍से बन जाते हैं इस दवा का प्रयोग करने से एनल कैनॉल के अन्‍दर और बाहर निकले हुये मस्‍से सूख कर खत्‍म हो जाते है। बवासीर के मस्‍सों को सुखाने की यह एक बेहतरीन दवा है। आज आपको इस लेख के माध्यम से हीमोहाईड पाउडर (Hemohide Powder) इस्‍तेमाल‚ फायदे और नुकसान (Hemohide powder uses in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है।

Hemohide Powder में उपयोग की गयी सामग्री

निसोथ – निशोथ बवासीर और कब्‍ज की बीमारी को ठीक करने में काफी मददगार होती है। इसके विरेचक और रेचक गणों के कारण मलत्‍याग करने में काफी आसानी होती है।

प्‍याज की बीज– आजकल काफी संख्या में लोग कब्‍ज से परेशान है और कब्‍ज के कारण ही बवासीर की शिकायत हो जाती है। प्‍याज के बीज बवासीर में काफी फायदेमंद होते है। इसके प्रयोग से खूनी बवासीर में खून आना बन्‍द हो जाता है।

अमलतास– अमलतास अपने औषधीय गुणों के कारण प्रख्यात है। सदियों से इसका प्रयोग बवासीर के इलाज में किया जाता रहा है। इसके प्रयोग से बवासीर के मस्‍सों में काफी आराम मिलता है और यह पेट में कब्‍ज को ठीक करने में सहायक है।

बहेड़ा– बहेड़ा में एन्‍टीफंगल तत्‍व पाये जाते है। इसका उपयोग कब्‍ज को ठीक करने के लिये किया जाता और यह बवासीर में भी काफी प्रभावी है।

आमला– आमला अपने आप में औषधीय गुणों का खजाना है। यह पेट रोग की एक बहुत ही अच्‍छी औषधि है। इसका प्रयोग बवासीर को ठीक करने में आयुर्वेदाचार्य करते हैं।

नीम– सदियों से बवासीर में होने वाले दर्द और सूजन की समस्‍या को ठीक करने के लिये नीम का प्रयोग किया जाता रहा है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते है, जो बवासीर को ठीक करने में काफी मदद करते है।

हरड़– हरड़ एक बहुत ही गुणकारी औषधि है। इसका प्रयोग कराने से पाइल्‍स के कई प्रकार के लक्षण ठीक हो जाते है। हरड़ का प्रयोग करने से गुदाद्वार में होने वाले दर्द और सूजन में काफी आराम मिलता है।

दारू हरिद्रा– यह बवासीर की एक बहुत अच्‍छी आयुर्वेदिक औषधि है। इसके प्रयोग से बवासीर में बहुत फायदा मिलता है।

नागकेसर– इस औषधि के प्रयोग से बादी बवासीर के मस्‍सों में बहुत आराम मिलती है। इसके सेवन से बवासीर का दर्द‚ जलन और सूजन ठीक हो जाती है।

दालचीनी– दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है, दालचीनी के इस गुण के कारण बवासीर में होने वाली सूजन से राहत मिल सकता है।

Hemohide Powder के लाभ

हीमोहाइड पाउडर बवासीर की एक सर्वोत्‍तम औषधि है। इस प्रयोग करने से रोगी के पेट में जमा कब्‍ज ठीक हो जाती है। इसका मुख्य कार्य बवासीर के मस्‍सों को सुखाने का है। यदि बवासीर में मस्‍से सूख जाते हैं तो बवासीर ठीक हो जाती है। यह दोनो प्रकार की बवासीर में निम्‍न प्रकार कार्य करता है–

बादी बवासीर में– बादी बवासीर में रोगी के एनल कैनाल में गुदाद्‍वार के पास मस्‍से बन जाते है जिसके कारण रोगी को दर्द‚ जलन‚ खुजली और सूजन की शिकायत हो जाती है। बादी बवासीर में हीमोहाइड पाउडर का सेवन करने से एक सप्‍ताह के अन्‍दर ही रोगी को हो रहे दर्द‚ जलन‚ सूजन और खुजली में राहत मिल जाती है। इसका लगातार तीन महीने तक प्रयोग करने से धीरे–धीरे एनल कैनाल के अन्‍दर के मस्‍से और बाहर दिखायी पड़ रहे मस्‍से सूख जाते हैं। मस्‍से सूख जाने के उपरान्‍त बवासीर ठीक हो जाती है।

खूनी बवासीर में– जिस रोगी को मलत्‍याग करते समय या मलत्‍याग करने के बाद रक्‍त⁄खून आता है उसको हीमोहाइड पाउडर का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। इसका प्रयोग करने से खूनी बवासीर में रक्‍त आना एक सप्‍ताह के अन्‍दर बन्‍द हो जाता है और लगातार तीन महीने तक सेवन करने से गुदानलिका के अन्‍दर मौजूद मस्‍से सूख जाते हैं। यह कब्‍ज को भी ठीक करने में सहायक है।

इसे भी पढ़ें– बवासीर की टॉप टेन दवायें

Hemohide Powder की खुराक

वयस्‍क एवं बुजुर्ग – बवासीर के रोगी को तीन ग्राम Hemohide Powder प्रतिदिन सुबह खाली पेट हल्‍के गरम पानी के साथ और शाम को खाना खाने से एक घण्टे पहले लेनी चाहिये।

Hemohide Powder के नुकसान और साइड इफेक्‍टस्

हीमोहाइड पाउडर एक आयुर्वेदिक औषधि है। इसका रोगी के शरीर पर कोई दुष्‍प्रभाव नहीं पड़ता है।

Hemohide Powder कहाँ से खरीदें

हीमोहाइड पाउडर को आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फिलिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसे कस्‍टमर केयर नम्‍बर 96–1315–1315 पर कॉल करके आपना ऑर्डर बुक करा सकते है।

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

क्या Hemohide Powder का उपयोग गर्भवती महिला कर सकती है?

गर्भवती महिलाओं को Hemohide Powder डॉक्‍टर के देखरेख में लेना चाहिये। इसमें नीम मिला होता है इसलिये इसके प्रयोग से बचना चाहिये।

क्‍या Hemohide Powder बच्‍चों के लिये सुरक्षित है

जी हां‚ यह बच्‍चों के लिये पूर्णतः सुरक्षित है। बच्‍चों को इसकी मात्रा कम करके डॉक्‍टर की देखरेख में देनी चाहिये।

क्या Hemohide Powder को गरम पानी के साथ ले सकते है?

जी हां‚ Hemohide Powder को हल्‍के गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिये। इससे बवासीर में काफी जल्‍दी आराम मिलता है।

क्या Hemohide Powder को दूध के साथ ले सकते है?

जी नहीं‚ Hemohide Powder का सेवन दूध के साथ नहीं करना चाहिये।

Hemohide Powder का कब्‍ज पर क्या असर होता है?

इसके प्रयोग करने से रोगी को कब्‍ज की शिकायत कम होनी शुरू हो जाती है। लगातार कुछ समय तक लेने से बवासीर के साथ – साथ कब्‍ज की समस्‍या में आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें–

बवासीर को बिना ऑपरेशन के ठीक करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें 

महिला बवासीर के लक्षण

नींबू से बवासीर का इलाज

एनल फिशर का ऑपरेशन कैसे होता है 

Leave a Comment