नींबू से बवासीर का इलाज (Piles Treatment with lemon)

नींबू से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है इसको लेकर कई तरह के नुस्‍खे सोशल मीडिया के माध्यम हर मरीज के पास पहॅुच ही जाते है‚ जिसमें से कई नुस्‍खे जाने–अनजाने में शरीर को काफी नुकसान पहॅचा देते है। यदि नींबू से बवासीर का इलाज करने का सही नुस्‍खा अपनाया जाय तो बवासीर में बवासीर में नींबू का उपयोग लाभदायक होता है। नींबू का प्रयोग शरीर की कई बीमारियों को ठीक करने में सादियों से आयुर्वेद में किया जाता रहा है। नींबू में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो रक्त वाहिकाओं के लिए लाभदायक होता है और इसके साथ-साथ स्किन के लिए भी अच्छा माना जाता है। चलिए विस्तार से जानते हैं, कि नींबू से बवासीर का इलाज किस प्रकार से किया जा सकता है लेकिन इससे पहले बवासीर के रोग को जानना बहुत ही आवश्यक है। तो आइये पहले जानते है कि बवासीर क्‍या है और क्‍यों होती है–

Table of Contents

बवासीर क्या हैॽ

बवासीर के रोग में गुदा नलिका की अन्‍दर की नसों की शिराओं में सूजन आ जाती है‚ जिसके कारण उन शिराओं में मस्‍से बन जाते है। यह दो प्रकार की होती है–

बादी बवासीर
खूनी बवासीर

बादी बवासीर में रोगी को दर्द‚ जलन और सूजन की समस्‍या रहती है जिसके कारण मल त्यागते समय काफी तकलीफ होती है।
खूनी बवासीर में शौच के समय या बाद में खून आता है‚ जिससे रोगी को काफी कमजोरी महसूस होती और वह अवसाद में चला जाता है।

बवासीर रोग के शुरुआती लक्षण

डॉक्टर के अनुसार यदि किसी व्‍यक्‍ति के अंदर पाइल्स रोग की शुरुआत होने लगती है तो उस व्‍यक्‍ति में कुछ ऐसे लक्षण दिखने लगते हैं, जैसे–

  • मल त्याग के समय कठिनाई और दर्द का होना।
  • गुदे के ओर पास खुजली होना।
  • कुछ दिनों बाद मल त्याग के स्थान से रक्त निकलना।
  • पेट में दर्द होना और गुदाद्‍वार के आसपास दर्द जैसा महसूस होना इत्यादि लक्षण नजर आने लगते हैं।

नींबू से बवासीर का इलाज (Piles Treatment with lemon) कैसे करें

बवासीर की समस्या को दूर करने के कई तरीके हैं। जिसमें नींबू से बवासीर का इलाज करना काफी प्रचलित है तो आइये आगे जानते है कि नींबू से बवासीर का इलाज कैसे किया जाता है”।

नींबू पानी पीने से बवासीर में लाभ

बवासीर के रोग में गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़ कर पीने से पेट साफ करने में मदद मिलती हैं और बॉडी हाइड्रेट रहती है, इसके अलावा पेट में कब्ज की समस्या को भी यह दूर करता है जिसके कारण मल नरम हो जाता है।

पाइल्स में होने वाली खुजली को नींबू के उपयोग करें दूर

खुजली को दूर करने के लिए एक कटोरी में नींबू के रस को निचोड़ कर इसे रुई की सहायता से गुदा के आस पास लगाने से क्षतिग्रस्त स्किन को ठीक किया जा सकता है और खुजली दूर होती है इसके साथ–साथ सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है।

नींबू के उपयोग से पाइल्स (बवासीर) में होने वाले दर्द को करें कम

नींबू के उपयोग से बवासीर में होने वाले दर्द को दूर करने में मदद मिलती है, क्योकि इसमें दर्द-रोधी गुण उपस्थित होते हैं इसलिए पाइल्स में नींबू का उपयोग करना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता है।

बवासीर में मल त्याग की समस्या को नींबू के उपयोग से करें दूर

पाइल्स की समस्या में नींबू का उपयोग करना लाभदायक माना जाता है, यह रोगी के पाचनतंत्र को ठीक के कब्‍ज में आराम दिलाता है। पेट में कब्‍ज की समस्‍या न रहने पर मल नरम रहता है, जिससे बवासीर में मल त्याग से समय होने वाली समस्या में लाभ हो सकता है।

नींबू और अदरक से बवासीर में फायदा

बवासीर में तेजी से लाभ पाने के लिए दो चम्मच नींबू का रस लेकर इसमें एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर सुबह, दोपह और शाम को सेवन करें। इससे बवासीर में होने वाले दर्द और जलन में काफी आराम मिल सकता है।

पाइल्स की समस्या में नींबू और कत्था से लाभ

एक नींबू काट कर उसके दो टुकडे कर लें‚ इन दोनों टुकडों के ऊपर थोड़ा सा कत्थे का चूर्ण या कत्थे का पेस्ट लगाकर रातभर के लिए छोड दें, इसके बाद सुबह उठ कर इसका सेवन करना चाहिये। यह बवासीर के दर्द‚ जलन और सूजन में काफी फायदेबंद साबित हो सकता है।

नींब के साथ सेंधा नमक के सेवन से बवासीर की समस्या में फायदा

सेंधा नमक के साथ नींबू के उपयोग से बवासीर की समस्या में लाभ पा सकते हैं। इस नुस्‍खे का इस्‍तेमाल करने के लिये एक नींबू को बीच से आधा कर लें और इसके बाद इस पर काला नमक डाल लें। फिर इसे मुंह में रखकर धीरे-धीरे चूसें। इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार करें इससे पाचन-तंत्र मजबूत होता है और भोजन पचाने में सहायता मिलती है। इसके साथ-साथ कब्ज में भी फायदा मिलता और बॉडी डिक्टॉस होती है।

दूध और नींबू के उपयोग से बवासीर का इलाज

अगर आप भी बवासीर की समस्या से परेशान हैं, तो दूध और नींबू का घरेलू नुस्‍खा काफी प्रचलित है। इस नुस्‍खे को तैयार करने के लिये देशी गाय का एक गिलास दूध लेना चाहिये। जिसको गर्म करके पीने लायक ठण्डा कर लें। इस ठण्डे दूध में एक नींबू का रस निचोड़ लें और तुरन्‍त पी जायें। ज्‍यादातर मामलों में 15-20 दिन तक इसका उपयोग करने से बवासीर दूर हो सकती है।

नींबू के साथ शहद (मधु) के प्रयोग से बवासीर को करें दूर

बवासीर को दूर करने के लिए नींबू और मधु का प्रयोग करना लाभदायक माना जाता है, क्योंकि शहद में विटामिन-सी, विटामिन–बी, कैल्शियम, जिंक, आयरन और कॉपर इत्यादि तत्व पाऐ जाते हैं, जो सर्दी, जुकाम, कब्ज की समस्या और भोजन पचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा शहद की तासीर ठंडी होती है, जिसके कारण बवासीर में होने वाली जलन, सूजन और खुजली जैसी समस्याओं में राहत पंहुचती है और नींबू के अनोखे फायदों के बारे में आप जानते ही हैं। नींबू और शहद का प्रयोग इस प्रकार करने से बवासीर में लाभ मिलता है। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह-शाम 15 दिनों तक इसका सेवन करने से बवासीर की बीमारी दूर हो सकती है

नींबू और एलोवेरा के उपयोग से बवासीर में होने वाली समस्याओं में राहत

बवासीर की समस्या में नींबू और एलोवेरा का उपयोग इस प्रकार कर सकते है। एलोवेरा जेल में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर रूई की मदद से गुदे के ओर पास लगाने से खुजली, जलन और मल त्यागने में भी बहुत राहत पंहुचाती है

इसे भी पढ़ें– बवासीर की दस सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक दवायें

बवासीर से बचाव

आप अपनी जीवनशैली में थोड़ा सुधार लाकर बवासीर की बीमारी से बच सकते हैं। व्‍यक्‍ति को फाइबर युक्‍त भोजन करना चाहिये। फल और सब्जियों का उपयोग ज्यादा मात्रा में करना चाहिये। मांसाहरी भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहियें। तैलीय और बादी भोजन से कब्‍ज की शिकायत हो जाती है। इसलिये तैलीय और बादी भोजन से भी परहेज करना चाहिये। शराब और धूम्रपान से दूरी बनाए रखना चाहिये। साथ ही साथ सुबह जल्दी उठकर व्‍यायाम और योग करना चाहिये इसके साथ-साथ भरपूर मात्रा में पानी भी पीना चाहिए।

निष्‍कर्ष

यह एक घरेलू नुस्‍खा है जो कभी–कभी काम तो करता है लेकिन ज्‍यादातर मरीजों को इससे कोई फायदा नहीं मिलता है। बवासीर में एनल कैनॉल के अन्‍दर मस्‍से हो जाते हैं‚ जिनकों सुखाये बिना बवासीर ठीक नहीं हो सकती है। इसलिये बवासीर (पाइल्स) के मरीजों को ऐसी अच्‍छी आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना चाहिये जो मस्‍सों को सुखाने में सहायक है। बाजार में कुछ चुनिन्‍दा आयुर्वेदिक दवायें उपलब्‍ध हैं जो मस्‍सों सुखाकर बवासीर की बीमारी को ठीक कर देती है। यदि बवासीर के मस्‍से सूख जाते है तो बवासीर बिल्‍कुल ठीक हो जाती है।

इसे भी पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्म करने वाली टॉप टेन आयुर्वेदिक दवायें

लोगों द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर।

बवासीर की समस्या में नींबू का उपयोग कैसे करेंॽ

बवासीर की समस्या में नींबू का उपयोग कई तरह से कर सकते है, जैसे गर्म पानी के साथ, शहद के साथ, सेंधा नमक के साथ और दूध में डालकर इत्यादि तरीकों से नींबू का प्रयोग कर किया जा सकता है लेकिन यह गैस औराकब्‍ज में तो आराम दिला सकता है‚ परन्‍तु बवासीर में इसका कोई फायदा नहीं होता है।

क्या नींबू और दूध के उपयोग से बवासीर को ठीक किया जा सकता हैॽ

कई लोगों के द्‍वारा इसका प्रयोग किया गया है‚ लेकिन इससे बहुत कम लोंगों को लाभ मिला है किसी किसी की समस्‍या इन जैसे घरेलू नुस्‍खों के कारण बढ़ गयी है। इसलिये अच्‍छी मस्‍सों को सुखाने वाली दवाओं का प्रयोग करना चाहिये जो कि बवासीर का ठीक कर सके।

क्या नींबू बवासीर को ठीक करता हैॽ

नींबू के प्रयोग से गैस और कब्‍ज में काफी आराम मिलता है‚ लेकिन बवासीर को ठीक करने के मामले बहुत ही कम पाये गये हैं।

दिन में कितने नींबू का सेवन करना चाहिएॽ

नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसका प्रयोग करने से गैस और कब्‍ज में काफी आराम मिलता है और शरीर में ताजगी का अनुभव बना रहता है। एक दिन में ज्यादा से ज्यादा दो या तीन नींबू के रस का प्रयोग करना किसी भी उम्रवर्ग के व्‍यक्‍ति के काफी है।

क्या नींबू का रस बवासीर के लिए अच्छा होता हैॽ

जी हां, नींबू का रस बवासीर के लिए अच्छा होता हैं। नींबू के रस का सेवन करने से कब्‍ज और गैस में काफी आराम मिलता है।

क्या शहद के साथ नींबू का उपयोग करने से बवासीर में लाभ मिलता हैॽ

जी हां, शहद के साथ नींबू का उपयोग करने से लाभ मिलता है। एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह-शाम 15 दिनों तक इसका सेवन करने से बवासीर में कब्‍ज और गैस की समस्‍या में काफी आराम मिलता है‚ लेकिन बवासीर को पूर्णरूप से ठीक करने के लिये रोगी को आयुर्वेदिक दवाओं का सेवन करना चाहिये।

क्या नींबू और अदरक के सेवन से बवासीर में फायदा हो सकता हैॽ

जी हां, नींबू और अदकर के सेवन से बवासीर में लाभ हो सकता है, एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच अदरक का रस मिलाकर सुबह, दोपहर और शाम को पीने से बवासीर में हो रही कब्‍ज‚ गैस और एसिडिटी में काफी लाभ हो सकता है।

नींबू में कौन-कौन सी विटामिन पायी जाती हैॽ

नीबू में विटामिन-बी, विटामिन-ए और विटामिन-सी पायी जाती है। इसमें सबसे अधिक विटामिन-सी पायी जाती है। इसकें अलावा पोटेशियम, आयरन, सोडियम, मैग्नीशियम, तांबा, क्लोरीन और फास्फोरस तत्व उपस्थित होते है।

इसे भी पढ़ें–

बवासीर को बिना ऑपरेशन के ठीक करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

धागे से बवासीर का इलाज

कोलगेट से बवासीर का इलाज

पाइल्स का उपचार हल्दी से कैसे करें?

Leave a Comment