पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट के उपयोग, फायदे और नुकसान Pilex Forte Ointment Uses in hindi

दुनिया भर में कई लोग पाइल्स की समस्या से परेशान है। बवासीर होने पर लोगो को कई समस्यों का सामना करना पड़ता है। जैसे गुदा क्षेत्र में दर्द, जलन और खुजली होना। इसके अलावा कभी कभी मलत्याग से समय खून भी आने लगता है। यदि बवासीर का समय पर इलाज न किया जाए तो, यह बहुत दर्द हो जाती है। इसलिए इस रोग का सही समय पर इलाज करना बहुत आवश्यक है। Pilex Forte Ointment के प्रयोग से पाइल्स के शुरूआती लक्षणों को कम किया जा सकता है। चलिए इस लेख में आगे हिमालय पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेट (Pilex Forte Ointment) के उपयोग फायदे और नुकसान (Pilex Forte Ointment Uses in hindi) के बारे में विस्तार से जानते है। बवासीर के इलाज के बारे में जाने से पहले बवासीर के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

बवासीर क्या है

बवासीर एक गुदा (Anus) से जुड़ा रोग है। बवासीर की समस्या में गुदा (Anus) के अंदर या बाहर मस्से बन जाते है। मलत्याग के समय मल गुदा से रगड़ कर आता है। जिसके कारण गुदाद्वार के अन्दर बाहर और मस्सों में सूजन आ जाती है। बवासीर में होने वाले मस्से कभी गुदाद्वार के अन्दर रहते है। तो कभी गुदा द्वार के बाहर आ जाते है।
बवासीर को पाइल्स, हेमोरॉइड्स और अर्श के नाम से भी जाना जाना जाता है। बवासीर दो प्रकार की होती है।

खूनी बवासीर

बादी बवासीर

खूनी बवासीर– खून बवासीर के रोगियों को दर्द, जलन और सूजन जैसी समस्या नहीं होती, लेकिन मलत्याग के समय खून आता है। खुनी बवासीर के ज्यादा पुराना हो जाने पर अधिक मात्रा में खून आने लगता है। खूनी बवासीर में मस्सा गुदा के अन्दर होता है। इस रोग के पुराना होने पर यह मस्सा बाहर आ जाता है।

बादी बवासीर– बादी बवासीर में दर्द, जलन और खुजली जैसी समस्याएं होती है। यदि कब्ज के कारण मल कठोर हो जाता है, तो मलत्याग के समय रक्त भी आ सकता है। इसमें मस्से बारह की तरफ होते हैं।

पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट के उपयोग, फायदे और नुकसान Pilex Forte Ointment Uses in hindi

Pilex Forte Ointment एक आयुर्वेदिक क्रीम हैं जो डॉक्टर के पर्चे के बिना आसानी से मिल जाती है। हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट का उपयोग (Pilex Forte Ointment Uses in hindi) पाइल्स (बवासीर) की समस्या होने पर किया जाता है। यह खूनी और वादी दोनो प्रकार की बवासीर के रोग में लाभ दिलाता है।

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट क्या है (What is Himalaya Pilex Forte Ointment)

Pilex Forte Ointment का निर्माण हिमालया ड्रग (Himalaya druh) कम्पनी द्वारा किया जाता है। Himalaya pilex Forte Ointment 30gm का मुल्य 140 रूपये है।

पाइलेक्स फोर्ट की मुख्य सामग्री ( Pilex Forte Ointment Ingredients)

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट Pilex Forte Ointment एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसको बनाने में कई प्रकार की जड़ी–बूटियां का प्रयोग किया जाता है, जो निम्न प्रकार है–

निम्बा (Nimba)- निम्बा (नीम) के पत्तों में एंटी–बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटी–इंफ्लेटरी गुण मौजूद होते है जो बवासीर में होने वाली खुजली, सूजन और दर्द को कम करने में मदद करते है।

कटवंगा (Katvanga)– कटवंगा के उपयोग से बवसीर की समस्या को कम करने में मदद मिलती है।

कुकुन्दर (Kukundara)– कुकुन्दर (कुकरौंधा) के पौधे में कई औषधीय गुण मौजूद होते है। जो बवासीर की समस्या को कम करने में मदद करते हैं।

भृंगराज (bhringaraja)– भृंगराज में एंटी–ऑक्सिडेंट्स जैसे– फ्लैवानॉयड और एल्कलॉइड मौजूद होते है, जो हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करते है। इसके अलावा यह शरीर में होने वाली सूजन को रोकने में भी मदद करते हैं।

लसुना (Lasuna)– लसुना के उपयोग से भी पाइल्स की समस्या में लाभ होता हैं।

वाचा (लघुपत्र) (Vacha)– यह औषधि बवासीर में होने वाले दर्द में राहत प्रदान करती है।

काकामाची (Kakamachhi)- काकामाची (मकोय) को त्रिदोष नाशक माना जाता है। ये बवासीर के रोग में भी काफी लाभ पहंचाती हैं।

लज्जालु (Lajjalu)– इसे लाजवन्‍ती और छुई–मुई के नाम से भी जाना जाता है। आयुर्वेदिक ग्रंन्थों के अनुसार लज्जालु के उपयोग से कई रोगों मे फायदा होता हैं‚ जैसे– दस्त, पित्त, सूजन, जलन और अल्सर इत्यादि।

निर्माता कम्‍पनी (Manufacturer)- Himalaya Wellness (India)

MRP- 140-00 (Per 30 Gm Ointment )

पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट के फायदे। (Benefits of pilex Forte Ointment)

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट का उपयोग (Pilex Forte Ointment Uses in hindi) करने से बाहरी बवासीर (Piles) में होने वाली समस्या जैसे दर्द, जलन और खुजली से राहत मिलती है लेकिन यह बवासीर में होने वाले मस्सों को सुखाने में कोई मदद नहीं कर पाती है। क्योंकि बवासीर के मस्से एनल कैनॉल के अन्दर होते है जहां इस क्रीम को लगाना सम्भव नहीं हो पाता है। बवासीर एक बहुत दर्दनाक रोग है। यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह अधिक पुराना होने पर भगंदर (Fistula) में परिवर्तित हो जाता है।

इसे पढ़ें– बवासीर के मस्से को सुखाने की टॉपटेन दवायें

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट को उपयोग करने का तरीका (How to Use Pilex Forte Ointment)

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट का उपयोग (Pilex Forte Ointment Uses in hindi) बवासीर की जटिलता पर निर्भर करता है। यदि बवासीर ज्यादा गंभीर है, तो इसका प्रयोग दिन में दो से तीन बार किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले बवासीर से प्रभावित स्थान को अच्छी तरह साफ कर लें फिर Pilex Forte Ointment की थोड़ी सी मात्रा को अंगुलियों पर निकाल कर बवासीर के बाहरी मस्सो पर लगाएं। Pilex Forte Ointment का प्रयोग मलत्याग के पहले और बाद में करने की सलाह दी जाती है।

पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट के नुकसान (Pilex Forte Ointment side effect in hindi )

Pilex Forte Ointment एक आयुर्वेदिक दवा है। इसलिए इसका उपयोग करने वाले व्यक्तियों पर अभी तक इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं देखा गया है। यदि आपको इसका प्रयोग करने से कोई साइड इफेक्ट हो रहा है तो तुरन्त अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिये।

निष्कर्ष

आपने इस लेख को पढ़कर हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट के उपयोग फायदे और नुकसान (Pilex Forte Ointment Uses in hindi) के बारे में जाना होगा। इसका उपयोग पाइल्स में होने वाले दर्द, जलन और खुजली से कुछ समय को तो दूर किया जा सकता है लेकिन हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता है। बवासीर एक बहुत ही तकलीफदेह रोग है। इस रोग में रोगी के एनल कैनाल के अन्दर की नसों की शिराओं में कब्ज के कारण मस्से बन जाते हैं। इसलिए इसके इलाज के लिए किसी क्रीम पर निर्भर नही रहा जा सकता है। बवासीर को ठीक करने के लिए किसी ऐसी आयुर्वेदिक दवा का प्रयोग करना चाहिए जिससे बवासीर के मस्से सूख सकें। एक बार जब मस्से सूख जाते है, तो बवासीर हमेशा के लिए ठीक हो जाती है। बवासीर के मस्सों को सुखाने के लिए मेडिकल स्टोर और ऑनलाइन बहुत सी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध हैं जिनसे बवासीर के मस्से सूखकर खत्म हो जाते हैं।

और पढ़ें– बवासीर के मस्सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्ठ दवायें

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

क्या गर्भवती महिलाएं पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट का प्रयोग कर सकती हैं ?

जी हां, गर्भवती महिलाए Pilex Forte Ointment का प्रयोग कर सकती है। लेकिन इसका उपयोग करने से पहले किसी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट का मूल्य क्या हैं ?

हिमालया पाइलेक्स फोर्ट ऑइंटमेंट 30gm का मुल्य 140 रूपये हैं।

इसे भी पढ़ें –

बवासीर को बिना ऑपरेशन के ठीक करने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

नींबू से बवासीर का इलाज 

महिला बवासीर के लक्षण क्या हैं

कोलगेट से बवासीर का इलाज

Leave a Comment