बीटाडीन 10% सोल्यूशन के उपयोग से पाइल्स की समस्या में राहत (Betadine Solution for Piles)

Betadine Solution for Piles : बीटाडीन 10% सोल्यूशन के उपयोग से पाइल्स की समस्या में राहत पायी जा सकती है। बवासीर एक दर्दनाक रोग है। इस रोग के कारण लोगों का चलना–फिरना और उठना बैठना तक मुश्किल हो जाता है। बवासीर में गुदा में या गुदा क्षेत्र के आस–पास दर्द, जलन, सूजन और खुजली जैसी समस्याए होने लगतीं हैं और कभी–कभी मलत्याग के समय रक्त भी आने लगता है। बीटाडीन बवासीर के दर्द और जलन जैसी समस्याओं को कुछ समय तक के लिये कम करने में काफी अहम रोल निभाता है। इन समस्याओं को कम करने के लिये बीटाडीन के घोल का प्रयोग किया जाता है। आइये जानते हैं कि बीटाडीन का घोल बवासीर (Betadine solution for piles) में कैसे उपयोग किया जा सकता है।

Manufacturer : Win Medicare Pvt. Ltd.
SALT COMPOSITION : Povidone Iodine (10% w/v)
MRP : 107-00
STORAGE : Store below 30°C

बीटाडीन 10% सोल्यूशन के उपयोग (Betadine Solution Benefits)

बीटाडीन का उपयोग घाव और कटने के कारण होने वाले इंफेक्शन को रोकने और घाव को ठीक करने के लिए किया जाता है। बीटाडीन एक एंटीसेप्टिक दवा है जो हानिकारक माइक्रोब को खत्म करता है और उन्हें बढ़ने से रोकता है जिसके कारण इंफेक्शन रुक जाता है। बीटाडीन सोल्यूशन का उपयोग पाइल्स (Betadine solution for piles) की समस्या में राहत पाने के लिए भी किया जा सकता है। बीटाडीन 10% सोल्यूशन का उपयोग आपकों डॉक्टर के अनुसार करना चाहिए।

और पढ़ें– बवासीर को जड़ से समाप्‍त करने की टॉप टेन दवायें

बीटाडीन 10% सोल्यूशन के फायदे घाव और संक्रमण को रोकने में (Betadine solution for infection)

बीटाडीन सोल्यूशन एक बहुत लाभदायक एंटीसेप्टिक है। इसका उपयोग संक्रमण को रोकने और घाव को ठीक करने के लिए किया जाता हैं। बीटाडीन के उपयोग से संक्रमण पैदा करने वाले रोगाणु दूर होते है और उनका विकास रुक जाता हैं। इस प्रकार यह घाव, कट, खरोच और स्किन पर आयी किसी भी प्रकार की चोट को संक्रमित होने से बचाता है और उसे ठीक करने में मदद करता है। एंटीसेप्टिक इफेक्ट धीरे–धीरे आयोडीन रिलीज होने के कारण होता है। प्रभावित जगह को साफ रखना चाहिए और डॉक्टर द्वारा दी गयी दवा का प्रयोग करना चाहिए।

बीटाडीन 10% सोल्यूशन से बवासीर में लाभ (Betadine solution for piles)

बीटाडीन 10% सोल्यूशन के उपयोग से बवासीर के रोग में लाभ पाया जा सकता है। इसका प्रयोग सिट्ज बाथ के साथ कर सकते है। सिट्ज बाथ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके प्रयोग से बवासीर में होने वाली जलन शांत होती है और दर्द को दूर करने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया में ऐसे टब का उपयोग किया जाता है। जिसमें गुनागुना पानी भरकर बवासीर से प्रभावित भाग को डुबोया जा सके।

इस पानी में बीटाडीन 10% सोल्यूशन को डालकर उपयोग मे लाया जा सकता है। बीटाडीन डालकर इसका उपयोग करने से पाइल्स की समस्या में हो रहे दर्द‚ जलन और सूजन से कुछ समय तक के लिये लाभ मिल सकता है लेकिन बवासीर को ठीक करने के लिये रोगी को ऐसी दवाओं को प्रयोग करना चाहिये जो मस्‍सों को सुखा सके यदि बवासीर के मस्‍से सूख जाते हैं तो बवासीर हमेशा के लिये समाप्‍त हो जाती है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्‍से सुखाने की सर्वोत्‍म दवा

बीटाडीन 10% सोल्यूशन के साइड इफेक्ट (Betadine solution side effects)

इस दवा से होने वाले ज्यादातर साइड इफेक्ट में डॉक्टर से सलाह लेने की अवश्यकता नहीं पड़ती है। नियमानुसार दवा का प्रयोग करने से साइड इफेक्ट खुद ही समाप्त होने लगते है। यदि साइड इफेक्ट ठीक न हो और इसके लक्षण बिगड़ते दिखार्इ देने लगे तो डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

निष्कर्ष

बीटाडीन से बवासीर का इलाज (Hemorrhoids Treatment) एक घरेलू नुस्खा है। घरेलू नुस्खों से बवासीर को दूर नहीं किया जा सकता है। केवल इस रोग के लक्षणों को कम किया जा सकता है। बवासीर में जब तक मस्‍से नहीं सूखेंगे तब तक बवासीर ठीक नहीं हो सकती है। बवासीर के इलाज (Hemorrhoids Treatment) के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग करना बहुत ही अच्छा रहता जाता है। ये दवायें बवासीर मे होने वाले मस्सों को सुखा कर बवासीर की समस्या को दूर करती हैं और आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते है। इन दवाओं को बाजार या ऑनलाइन किसी भी प्रकार से खरीदा जा सकता है।

और पढ़ें– बवासीर के मस्‍सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

बीटाडीन 10% सोल्यूशन का मुख्य घटक क्या है

बीटाडी 10% सोल्यूशन का मुख्य घटक Povidone Iodine (10% w/v) है।

बीटाडीन 10% सोल्यूशन को कहां लगाया जा सकता हैॽ

बीटाडीन सोल्यूशन का उपयोग घावों मे होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए किया जाता है। इसके अलावा कटना, जलना, छोटी चोट लगाने पर और अल्सर के इलाज में भी किया जाता है। बीटाडीन सोल्यूशन का प्रयोग गहरे घाव और सर्जिकल घावों पर न करें।

बीटाडीन 10% सोल्यूशन कैसे काम करता हैंॽ

बाटाडीन सोल्यूशन एक एंटीसेप्टिक है, इसका उपयोग संक्रमित स्किन को ठीक करने में किया जाता है। यह धीरे–धीरे आयोडीन को रिलीज करके काम करता है। यह संक्रामक सूक्ष्मजीवों को खत्म करने का काम है

बीटाडीन सोल्युशन का मुख्य इस्तेमाल क्या हैॽ

बीटाडीन सोल्युशन का मुख्य इस्तेमाल घाव के संक्रमण को रोकना है।

इसे भी पढ़ें–

बवासीर को जड़ से समाप्त करने की सर्वोत्तम दवा

बवासीर की बेहतरीन दवा हीमोहाईड पाउडर (Hemohide Powder)

महिला बवासीर के लक्षण क्या हैं

बवासीर की 6 बेहतरीन क्रीम