हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान- Hemorr ex use in hindi- (Hemorr ex)

आज के इस लेख में हम हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान के बारे में जानेगें। हेमोर्र एक्स क्रीम का उपयोग बवासीर की समस्या में राहत पाने के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से खूनी और बादी दोनों प्रकार की बवासीर में राहत पायी जा सकती हैं। बवासीर एक दर्दनाक रोग हैं। इस रोग के कारण लोगों का चलना–फिरना और उठना–बैठना तक मुस्किल हो जाता है। हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग से बवासीर की समस्या में लाभ पाया जा सकता है। चलिए इस लेख को पढ़कर हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान (Hemorr ex use in hindi) के बारे में जानते है।

हेमोर्र एक्स क्रीम क्या है (What is Hemorr EX Cream)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) अनुसंधान द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक औषधि है। जिसका उपयोग बवासीर की समस्या में राहत पाने के लिए किया जाता है। इसमें कई तरह के आयुर्वेदिक कम्पोजीशन डाले गए है। हेमोर्र एक्स क्रीम को बवासीर के रोगियों के लिए बनाया गया है। चलिए हेमोर्र क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान (hemorr ex use in hindi) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग (Hemorr ex use in hindi)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) का उपयोग मुख्य रूप से खूनी बवासीर से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है। इसके अलावा इसका उपयोग निम्न प्रकार की बीमारियों और उनके लक्षणों को दूर करने के लिए किया जाता है। जो निम्‍न प्रकार है।

  • मलत्‍याग में होने वाली समस्‍या को दूर करने में।
  • खूनी बवासीर और बादी बवासीर में।
  • बवासीर में होने वाली खुजली को दूर करने में।
  • बवासीर के दर्द को दूर करने में।
  • कब्‍ज की समस्‍या होने पर।
  • भगन्‍दर ( Fistula) रोग में।
  • बवासीर में होने वाले मस्‍सों को सुखाने में।
  • यूरिनरी डिसऑर्डर (urinary disorders) में।

हेमोर्र एक्‍स क्रीम के फायदे (Benefits of Hemorr EX Cream)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) की कीमत काफी अधिक और यह अपनी कीमत के अनुरूप बवासीर को ठीक करने में अच्‍छा कार्य नहीं करती है। वैसे इस को लगाने के कई फायदे बताये गये है‚ जो निम्‍न प्रकार है –

  • इसके उपयोग से पाइल्स की दर्दनाक समस्या में कुछ समय के लिये राहत तो मिलती है‚ परन्‍तु परमानेन्‍ट आराम नहीं मिलता है।
  • यूरिनरी डिसऑर्डर ( Urinary disorders ) में लाभ होता है लेकिन इसे इसकी अच्‍छी क्रीम नहीं माना जा सकता है।
  • इसके उपयोग से खूनी बवासीर (Bleeding Piles) में कोई लाभ नहीं होता है। खूनी बवासीर में मस्‍से एनल कैनॉल के अन्‍दर होते हैं जिन पर इस क्रीम को लगाना सम्‍भव नहीं होता है।
  • हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) के उपयोग से बवासीर के समय होने वाली कब्ज की समस्या में कोई राहत नहीं मिलती है‚ क्‍योकि कब्‍ज पेट का रोग है जहां पर क्रीम नहीं लगायी जा सकती है।
  • यह बवासीर में होने वाले मस्सों को सुखाने में कारगर नहीं है। बवासीर के मस्‍से एनल कैनॉल के अन्‍दर होते है जहां पर इसको लगाना सम्‍भव नहीं हो पाता है। बवासीर के बाहर आये हुये मस्‍सों पर हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) लगाने से कुछ समय के दिये दर्द और जलन में ही आराम दिलाती है।
  • इसके उपयोग से बवासीर में होने वाली मलत्याग की समस्या में लाभ हो सकता है।
  • यह बवासीर में होने वाली खुजली को कुछ समय के लिये कम कर सकती है।

इसे भी पढ़ें– बवासीर को जड़ से खत्‍म करने टॉपटेन दवायें

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) के उपयोग से होने वाले नुकसान (Disadvantages of using Hemorr Cream)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) एक आयुर्वेदिक औषधियों से बनी हुयी क्रीम है। इसके उपयोग से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। यदि Hemorr EX Cream का प्रयोग ज्यादा मात्रा में किया जाए तो साइड इफेक्ट हो सकते हैं। Hemorr EX Cream का उपयोग डॉक्टर के अनुसार ही करना चाहिए।

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) को उपयोग करने का तरीका (How to use Hemorr EX Cream)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) को उपयोग करना बहुत ही आसान है। इसे कुछ मात्रा में अंगुलियों पर लगा लेना चाहिये और फिर अंगुलियों के द्‍वारा बवासीर से प्रभावित गुदा क्षेत्र में लगाना चाहिये। Hemorr EX Cream का उपयोग करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लेना चाहिये।

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) कैसे काम करता हैॽ (How does Hemorr EX Cream work?)

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) एक आयुर्वेदिक क्रीम है। इसको कई प्रकार की जड़ी–बूटी को मिलाकर बनाया गया है। इसका उपयोग मुख्य रूप से बवासीर में होने वाली खुजली, जलन और दर्द में कुछ समय के लिये राहत पाने के लिये किया जाता है। यह खूनी और बादी दोनो प्रकार की पाइल्स में कुछ समय के लिये मात्र राहत दिलाता है। बवासीर के मस्‍से समाप्‍त करने के लिये इसका प्रयोग नहीं किया जाता है।

हेमोर्र एक्स क्रीम की कीमत (Price of hemorr EX cream)

Hemorr EX Cream का अधिकतम मुल्य 4980-00 रुपये है। इसे डिस्काउंट के साथ भी खरीदा जा सकता है। डिस्‍काउण्ट के साथ यह 2490-00 की है।

हेमोर्र एक्स क्रीम स्टोर करने का तरीका (How to store Hemorr EX Cream)

Hemorr EX Cream को कमरे के ताप पर स्टोर करें और इसे धूप और नमी वाली जगह पर न रखें। इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चहिए।

हेमोर्र एक्स क्रीम से जुड़ी कुछ सावधानी (Some precautions related to Hemorr EX Cream)

  • इस क्रीम का प्रयोग करने से पहले लेबल को अच्छी तरह पढ़ लें।
  • इसका प्रयोग एक्सपायरी डेट देख कर ही करे।
  • हेमोर्र एक्स क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर करें।
  • अधिक मात्रा में इसका प्रयोग न करें।
  • इस दवा को छोटे बच्चों से दूर रखें।
  • यदि हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग से एलर्जी हो रही है। तो इसका उपयोग करना बन्द कर दें।

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़कर आपने हेमोर्र एक्स क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान (Hemorr ex use in hindi) के बारे में जाना होगो। हेमोर्र एक्स क्रीम का उपयोग बवासीर में होने वाली जलन, खुजली, दर्द, सूजन को कुछ समय के लिये कम किया जा सकता है। बवासीर एक बहुत दर्दनाक रोग हैं इसके इलाज के लिए किसी क्रीम पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। इसके प्रयोग से बवासीर के मस्‍से नहीं खत्‍म होते है। जबकि बवासीर होने का मुख्य कारण एनल कैनॉल के अन्‍दर मस्‍से बनना होता है। इसलिये बवासीर के मरीज को ऐसी दवाओं का प्रयोग करना चाहिये जिससे एनल कैनॉल के मस्‍से सूख सकें। बाजार में कुछ चुनिन्‍दा दवायें मौजूद हैं जोकि मस्‍सों को जड़ सुखा कर खत्‍म कर देती है। मस्‍से सुखाने वाली दवायें ही बवासीर को जड़ से खत्म करती हैं।

इसे भी पढ़ें– बवासीर के मस्‍सों को सुखाने की दस सर्वश्रेष्‍ठ दवायें

लोगों द्वारा पूछें जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

हेमोर्र एक्स क्रीम का उपयोग किस लिए किया जाता हैं ॽ

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) का प्रयोग खूनी और बादी दोनों प्रकार की बवासीर में हो रहे दर्द‚ जलन और सूजन में कुछ समय के लिये आराम दिलाने के लिये किया जाता है।

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) का उपयोग कब करना चहिए ॽ

बवासीर की समस्या होने पर रोगी को कम से कम दिन में दो बार बवासीर से प्रभावित जगह पर लगाना चाहिये।

हेमोर्र एक्स क्रीम का प्रयोग कैसे करना चाहिए ॽ

रोगी द्‍वारा इस क्रीम को अँगुलियों के माध्यम से बवासीर से प्रभावित गुदा क्षेत्र पर लगाना चाहिये।

हेमोर्र एक्स क्रीम की कीमत क्या है ॽ

हेमोर्र एक्स क्रीम (Hemorr EX Cream) की कीमत 4980-00 रुपये है। इसे डिस्काउंट के साथ 2490-00 रूपये में भी खरीदा जा सकता है।

बवासीर में कैसी दवा का प्रयोग करना चाहिये ?

बवासीर में एनल कैनॉल के अन्‍दर मस्‍से बन जाते है‚ जिसके कारण रोगी को दर्द‚ जलन‚ सूजन‚ खुजली और खून आने जैसी समस्‍यायें हो जाती है। बवासीर में रोगी को हमेशा ऐसी दवाओं का चयन करना चाहिये जो रोगी के एनल कैनॉल में बने हुये मस्‍सों को सुखा कर समाप्‍त कर सके। दवा बाजार और ऑनलाइन बाजार में कुछ ऐसी दवायें उपलब्‍ध हैं जो एनल कैनाल के अन्‍दर और गुदा द्‍वार के बाहर आये हुये मस्‍सों को सुखाकर ठीक कर देतीं है। एक बार मस्‍से ठीक हो जायें तो बवासीर का रोग समाप्‍त हो जाता है।

यह भी पढ़ें–

बवासीर के मस्‍सों को सुखाने के टॉपटेन दवायें

पतंजलि अर्शकल्प वटी के फायदे, उपयोग और नुकसान

हीमोहाईड पाउडर (Hemohide Powder): इस्‍तेमाल‚ फायदे और नुकसान 

सन्दर्भ :

Zhifei Sun, MD1 and John Migaly, MD1 : Review of Hemorrhoid Disease: Presentation and Management







Leave a Comment